अपराध

काम के बाद घर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, इलाके में हड़कंप, 5 गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में बीती रात सोमवार को एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे अधमरा करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवक एक स्थानीय गैंग के सदस्य बताए जा रहे है।
     अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बीते रात में अमडी पुल के पास विक्की भारती पुत्र को सुनसान जंगल में पकड़ कर क्षेत्र के मनबढ़ युवकों ने अपने कार से पीड़ित को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर अधमरा कर दिया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह पीड़ित को बचाया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की सूचना पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 307, 323, 506 आईपीसी दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेजा गया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल